किसानों की फसल लगी खेत को आगोश में लेने लगी गंगा, ग्रामीणों में दहशत….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :गंगा नदी का जलस्तर बढऩे से कटाव तेज हो गया है। भागलपुर में गंगा अपने तेवर में दिख रही है। वहीं किसानों की फसल लगी भूमि नदी में समा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बार कटाव की जो स्थिति है उससे गांव के बचने की संभावना कम दिख रही है। हालांकि कटाव रोधी काम जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। हालात ये हैं कि गंगा कटाव की रफ्तार प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, जिससे कई गांव और सैकड़ों एकड़ खेती योग्य भूमि के वजूद पर संकट बढ़ता जा रहा है। बाढ़ कटाव से तकरीबन एक लाख की आबादी प्रभावित हो गई है। सबौर प्रखंड के बाबूपुर, रजंदीपुर, घोषपुर, फरका, इंग्लिश, मसाढ़ु, ममलखा, शंकरपुर और अठगामा तक गंगा का कटाव जारी है। वहीं बाढ़-कटाव से सैकड़ों परिवार विस्थापित होने के कगार पर पहुंच चुके हैं। लगातार जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों में दहशत के साथ पशुओं को रखने और उसके चारा की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। इधर भागलपुर के तटवर्ती इलाके में गंगा की तेज धार किस तरह तबाही मचा रही है,