बिहार
किऊल नदी में आई उफान से तटबंध के ध्वस्त होने की बढ़ी संभावना, दहशत के साये में दर्जनों गांव के लोग…

रिपोर्ट – राकेश कुमार सिन्हा
सिल्क टीवी, लखीसराय : बरसात के मौसम में किऊल नदी में उफान आने पर विभिन्न जगहों पर सुरक्षा तटबंध के ध्वस्त होने की संभावना बढ़ जाती है । खासकर बड़हिया, पिपरिया एवं सूरजगढ़ा प्रखण्ड के दर्जनों गांव के लोग दहशत के साये में जीने को विवश हो जाते हैं । इतना ही नहीं सुरक्षा तटबंध से पानी रिसकर एन एच 80 पर भी आ जाता है । सुरक्षा तटबंध कि मरम्मति के नाम पर हर वर्ष खानापुर्ति होती है। इस बीच किऊल नदी में जल स्तर उफान पर होने से तेजी से कटाव भी शुरू हो गया है । लखीसराय के तेतरहट के पास बने ए एन एम कॉलेज के पास तेजी से कटाव जारी है । जिस कारण झ्सके अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है ।