
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : काेराेना टीकाकरण में भागलपुर का राज्य में पटना के बाद दूसरा स्थान है, और यहां अब तक 40 प्रतिशत से अधिक लाेगाें काे टीका लगाया जा चुका है। इसको लेकर भागलपुर सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज चौधरी को जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने प्रकोष्ठ के सदस्यों के साथ पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान DIO ऑफिस के तमाम कर्मचारियों को भी गुलाब का फूल देकर बेहतर टीकाकरण कार्य के लिए उत्साहवर्धन किया गया। वहीं डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि टीकाकरण से ही कोरोना समाप्त हो सकता है। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में जब टीकाकरण को लेकर कई भ्रांतियां थी तब भी सफलतापूर्वक इस अभियान को आगे बढ़ाना बड़ी बात है। साथ ही कहा कि अगर इसी तरह से अभियान चलता रहा तो मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के लक्ष्य 6 माह में 6 करोड़ टीका लगाने का लक्ष्य शीघ्र पूरा हो जाएगा। वहीं सिविल सर्जन उमेश शर्मा ने कहा कि जितना टीका उपलब्ध होगा उतनी तेजी से ही लोगों को लगवाया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीण चिकित्सक समन्वय समिति के अध्यक्ष डॉ प्रणव कुमार, जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के तुलसी मंडल, रंजन कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।