
रिपोर्ट – मो0 सदरे आलम आलम
सिल्क टीवी सहरसा : सहरसा में कालाजार जैसे खतरनाक बीमारी से बचने के लिए आज मलेरिया ऑफिस से दर्जनों जागरूकता रथ को सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिंह जिला मलेरिया पदाधिकारी रविंद्र कुमार डीपीएम विनय रंजन डीसीएम राहुल किशोर डीपीओ नसरीन बानो ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि कालाजार एक जानलेवा बीमारी है समय रहते पूर्ण उपचार ना की जाए तो रोगी की मृत्यु भी हो सकती है कालाजार संक्रमित मादा बालू मक्खी के काटने से फैलती है स्वास्थ्य विभाग इस रोग से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम चला रही है सिविल सर्जन ने बताया कि इस वर्ष कालाजार के कुल 8 मरीज जिले में पाए गए हैं जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और पूरी तरह सतर्क हो गई है और जिले के तमाम प्रखंडों में कालाजार के विरोध छिड़काव की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि कालाजार से लड़ सके वही इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ केयर इंडिया भी सहयोग कर रही है ।