
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : स्मार्ट सिटी भागलपुर की सड़कों पर इन दिनों ट्रैफिक पुलिस के लिए ड्यूटी करना मुश्किल हो गया है। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को पुलिस जब रोकती है और फाइन काटने की बात करती है तो लोग उलटे पुलिस कर्मी से ही उलझ पडते हैं। पुलिस कर्मियों को वर्दी उतरवाने से लेकर कई तरह की धमकी दी जाती है। लेकिन, जो नया मामला सामने आया है वो इससे कहीं बढ़कर है। शुक्रवार को जब यातायात प्रभारी रवींद्र महतो ने नियम तोड़ने वाले वाहन चालक को रोका तो युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। इस दौरान कार चालक ने पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। दरअसल जिला प्रशासन के निर्देश पर खलीफाबाग चौक पर यातायात पुलिस नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ी करने वालों के वाहनों को क्रेन से उठा कर ले जा रही थी, जहाँ प्रोफेसर कॉलोनी निवासी सुकांत कुमार की बीच सड़क पर खड़ी कार को जब्त करने का निर्देश यातायात प्रभारी ने पुलिस कर्मियों को दिया। इसके बाद कार को क्रेन से उठाकर कोतवाली थाना ले जाने के दौरान युवक परिवार के साथ कार के पास पहुंच गया। वहीं शहर में जब से वाहनो को जब्त कर ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाई है, तब से आए दिन सड़क पर पुलिस- पब्लिक के बीच नोकझोंक और बदसलूकी बढ़ गई है। इधर यातायात प्रभारी रवींद्र महतो ने बताया कि हर हाल में नियमों का पालन कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस वाहन को जब्त कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के कारन कार चालक पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की तैयारी में है। रवींद्र महतो ने बताया कि यातायात नियम के उलंघन में एक एम्बुलेंस, जाइलो, अल्टो कार सहित कई बाईक को जब्त किया गया है। वहीं कार चालक सुकांत कुमार ने कहा कि शहर में बिना पार्किंग की व्यवस्था किए, जिस तरह ट्रैफिक के नाम पर पुलिस मनमानी कर रही है वे इसके विरोध में कोर्ट जाएंगे। गौरतलब हो कि बाजार एरिया में पार्किंग के लिए जगह तक तय नहीं हुई है। जिस कारण बाजार जाने वाले को पार्किंग के लिए जगह तलाशनी पड़ती है, और जहां भी थाेड़ी सी जगह मिलती है, लोग वहां अपनी गाड़ी लगा देते हैं। जबकि नो पार्किंग जोन होने के कारण ट्रैफिक पुलिस गाड़ियां जब्त कर जुर्माना वसूल रही है।