कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर जगदीशपुर और सनहोला के अंचलाधिकारी को मंत्री रामसूरत राय ने किया निलंबित

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा/ इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बिहार सरकार के भूमि सुधार एवम् राजस्व मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री रामसूरत राय ने भागलपुर समीक्षा भवन में प्रमंडलस्तरीय बैठक कर विकास योजनाओं और विभाग के कार्यों की समीक्षा की। राजस्व मंत्री ने विभाग के वरीय पदाधिकारियों, प्रमंडलीय आयुक्त और बांका एवम् भागलपुर के डीएम समेत विभाग के जिलास्तर के अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इस दौरान मंत्री रामसूरत राय ने कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर जगदीशपुर और सनहोला के अंचलाधिकारी को निलंबित कर दिया, जबकि कार्य की धीमी प्रगति को लेकर जवाबदेह अधिकारियों और कर्मचारियों की भी जमकर क्लास ली। वहीं मंत्री ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजस्व विभाग और सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि लापरवाह हल्का कर्मचारियों को सुदूर क्षेत्र में भेजा जाएगा, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कार्य करनेवालों की पोस्टिंग शहरी क्षेत्र और मुख्यालय में किया जाएगा। वहीं डिजिटल इंडिया के तहत कराए जा रहे ऑनलाइन व्यवस्था को बढ़ावा देने की बात करते हुए मंत्री ने कहा कि सारे रिकॉर्ड रूम का डिजिटलाइजेशन कर मोटेशन और जमीन से जुड़े कार्यों को भी डिजिटल माध्यम से किया जाएगा। राजस्व मंत्री ने आम लोगों से ऑनलाइन सुविधा का उपयोग करने के साथ नेट पर उपलब्ध विभाग और सरकार द्वारा दी गई तमाम योजनाओं और उनके अधिकार की जानकारियां प्राप्त करने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से अधिकारी या कर्मचारी लोगों को भ्रम में नहीं रख सकते हैं। इसके अलावा परिवार में एकजुट होकर पुस्तैनी जमीन की जमाबंदी कराने और जमीन संबंधी विवादों को खत्म करने की बात कही। मंत्री ने आनेवाले समय में संपत्ति कार्ड योजना के तहत लोगों को संपत्ति कार्ड उपलब्ध कराने की बात कही। इसके अलावा कमिश्नर प्रेम सिंह मीणा, डीआईजी सुजीत कुमार, डीएम सुब्रत कुमार सेन, बांका डीएम सुहर्ष भगत, एसएसपी निताशा गुड़िया, एसपी अरविन्द कुमार गुप्ता समेत सभी सीओ और थानाध्यक्षों को जमीन विवाद का निबटारा करने को लेकर नियमित रूप से बैठक करने का निर्देश दिया। साथ ही वरीय अधिकारियों को निरीक्षण करने का निर्देश दिया। मौके पर राजस्व विभाग समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।