रबी फसल उत्पादन को लेकर कार्यशाला का अयोजन, किसानों को किया गया सम्मानित

भागलपुर के कृषि भवन कार्यालय परिसर में बुधवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा राज्य को कृषि प्रधान बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे को कृषि प्रधान बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। डीएम ने कहा कि इसको लेकर कृषि विभाग के पदाधिकारियों को रबी फसल के उत्पादन में बढ़ोतरी को लेकर निर्देशित कर दिया गया है, जबकि किसानों को भी जागरूक करने के साथ सरकारी लाभ के बारे में जानकारी दी जाती है। साथ ही दूर दराज से आने वाले किसानों को फसल के उत्पादन एवं अन्य चीजों की जानकारी कार्यशाला में दी जाएगी, और उत्पाद के लिए सरकारी स्तर से उन्हें बीज भी मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा डीएम ने कृषि के क्षेत्र में सुदृढ़ एवं संबल बनने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, और सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अपने और बिहार को कृषि के क्षेत्र में सशक्त बनाने की बात कही। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी के के झा, आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह समेत कृषि विभाग और बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कई अधिकारी, किसान और विभाग के कर्मी मौजूद रहे।