कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को अहले सुबह से ही भागलपुर समेत देश के सभी गंगा घाटों और पवित्र नदियों के किनारे गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। इस दौरान भागलपुर समेत आसपास के सुदूर इलाकों से गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना और दीपदान किया। वहीं भागलपुर के बरारी सीढ़ी घाट और पुल घाट समेत कई गंगा घाटों पर भक्तों का सैलाब दिखाई दिया, जहां धार्मिक मान्यता के अनुसार सनातन धर्म को मानने वाली महिला, पुरुष युवतियों, युवाओं और बच्चों ने भी गंगा में डुबकी लगाकर मां गंगा और भगवान् विष्णु समेत कई देवी देवताओं की आराधना की। मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान कर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है, जबकि इस दौरान भक्त अपने घर परिवार सहित देश दुनिया की सुख समृद्धि की प्रार्थना भी करते हैं। हालांकि कई जगहों पर गंगा घाटों की स्थिति काफी खराब होने के कारण हुए दल दल से गंगा स्नान करने पहुंचे लोगों को परेशानियों का भी सामना करन पड़ा, जबकि प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर बिहार-झारखण्ड के लाखों श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर मां गंगा की पूजा अर्चना की, और परंपरा अनुसार श्रद्धालुओं ने गंगा में दीप दान किया। इस दौरान गंगा स्नान करने पहुंची एक युवती ने कहा कि पूरे कार्तिक माह में गंगा स्नान और पूजन का विशेष महत्व है, जबकि इस दौरान काफी संख्या में लोग लहसुन प्याज का सेवन वर्जित करते हैं। साथ ही कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और दीपदान के साथ अनाज एवं फल का दान किया जाता है, जिससे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इसको लेकर अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करते हुए गंगा में फल एवं दीप दान किया जाता है, और ऐसी मान्यता है की व्रत पूरा होने पर श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती है। साथ ही कहा कि खासकर कुमारी कन्या अपने मनोकामना पूर्ति के लिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और दीपदान करने विभिन्न जगहों से अजगैबीनाथ धाम पहुंची है। इधर कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सुल्तानगंज नगर परिषद की गंगा घाट में बैरिकेडिंग और नाव की व्यवस्था के साथ आसपास में साफ सफाई अभियान भी चलाया गया। इसको लेकर अंचल अधिकारी शंभु शरण राय और थानाध्यक्ष लाल बहादुर के द्वारा गंगा घाट में एनडीआरएफ टीम और गोताखोर को लगाया गया, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी को टाला जा सके।