
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : कारगिल दिवस के 23 वीं वर्षगांठ के अवसर पर तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इंडियन बैंक और वेटरेंस इंडिया की ओर से लगाए गए कैंप का उदघाटन टीएमबीयू की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन प्रसाद यादव, वेटरेंस इंडिया के असीम कुमार पाठक, इंडियन बैंक के राजीव कुमार राय और डॉ. रेखा झा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान कुलपति ने रक्तदान करने आए लोगों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को महादानी बताया। साथ ही कहा कि कारगिल दिवस के अवसर पर इस तरह का आयोजन हमें देश और समाज के लिए कुछ करने का जज्बा पैदा करता है। वहीं मायागंज ब्लड बैंक के काउंसलर सैयद नूर शम्स आरफीन ने बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 24 यूनिट बल्ड एकत्र किया गया। इधर पूर्व नौ सैनिक पदाधिकारी असीम कुमार पाठक ने बताया कि कारगिल विजय दिवस सभी देशवासियों के लिए महत्वपूर्ण है। मौके पर भाजपा नेता चंदन ठाकुर ने बताया कि भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को कारगिल दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में युद्ध हुआ था, जो लगभग दो महीने तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ। जिसमें भारत विजय हुआ। वहीं वीसी प्रो. नीलमा गुप्ता ने कहा कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के सम्मान में इस तरह का कार्यक्रम सच्ची श्रद्धांजलि है।