
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर : भागलपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बीते दिनों बबरगंज थाना क्षेत्र के मुगलपुरा निवासी मोहम्मद आरिफ की गर्भवती बेटी काजल की हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि तीनों आरोपी काजल हत्याकांड के आरोपी है, और कई दिनों से फरार चल रहे थे। साथ ही इस मामले में पीड़ित पक्ष ने इम्तियाज के भाई इंतसार, रहमत कुरैशी, बादशाह और नाहिद पर काजल की हत्या करने को लेकर थाने में केस दर्ज किया था। जिसमें पुलिस ने नाहिद और बादशाह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि कमर अली उर्फ बच्चा, मोहम्मद टीपू और छोटू की तलाश पुलिस लगातार कर रही थी। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों पर इसके पूर्व भी मोजाहिदपुर के शाहबाज नगर में गोली फायरिंग करने का मामला भी दर्ज है, जिसकी शिकायत कर मोहल्ले वासियों ने आरोपियों के खिलाफ अभियान भी चलाया था। इधर पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए मोबाइल लोकेशन ट्रैक किया, जिससे लोकेशन का पता लगाया गया। वहीं एसपी सिटी पूरन झा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों को पटना के पीरबहोर पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी पीरबहोर के किसी होटल में दो दिनों से छिपे हुए थे। आरोपी रहमत कुरैशी समेत चारों आरोपियों पर शहर के अलग अलग थानों में कई आपराधिक मामला दर्ज है। इधर शनिवार को पुलिस ने आरोपियों को सदर अस्पताल में कोविड टेस्ट कराया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जबकि आरोपियों का सरगना टिंकू मियां अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी जुटी है।