कांवर यात्रा पर संशय,शिव भक्त निराश

रिपोर्ट – दीपक कुमार
सिल्क टीवी/सुल्तानगंज (बिहार) : सावन शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम दिन बच गए हैं , ऐसे में कोरोना के कारण सुल्तानगंज से देवघर तक लगने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर संशय बना हुआ है। सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर अवस्थित बाबा अजगैबीनाथ धाम मंदिर में जहां सावन माह के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों शिव भक्त सुल्तानगंज पहुंचते हैं और यहां पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर 105 किलोमीटर की लंबी पदयात्रा कर देवघर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। कोविद को लेकर लगातार दुसरे वर्ष भी कांवर यात्रा नहीं होने पर शिव भक्तों को निराश होना पड़ सकता है। देश और राज्य में कोरोना के मरीजों में कमी तो आई है जिस कारण बिहार सरकार के द्वारा कुछ रियायत दी गई है। हालांकि मंदिर बंद रहने के बावजूद भी हजारों की संख्या में प्रतिदिन बिहार, बंगाल ,उड़ीसा, उत्तर प्रदेश सहित अन्य जगहों से कांवरियों का झुंड सुल्तानगंज पहुंच रहा हैं , वही कई कांवरियों का कहना है कि कांवर यात्रा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के तहत शुरू होना चाहिए।