
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को 51 साल के हो गए। हालांकि, उन्होंने कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुए हालात के मद्देनजर इस साल भी जन्मदिन नहीं मनाया।वहीं कांग्रेस सांसद के जन्म दिवस पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क, फेस कवर, साबून, सैनिटाइजर और राशन बांटने जैसे कामों में जुटें रहे। बता दें पिछले साल भी उन्होंने कोरोना महामारी और गलवान घाटी की घटना को लेकर जन्मदिन नहीं मनाया था। इधर बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा के निर्देश पर भागलपुर कांग्रेस भवन और कचहरी चौक के समीप कार्यकर्ताओं ने स्टॉल लगाकर राहत सामग्री बांटी। इसके पूर्व कोरोना से मृत हुए पुण्यत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। वहीं जिला अध्यक्ष परवेज जमाल ने कहा कि राहुल गांधी ने सरकार को समय रहते कोविड 19 से बचाव के लिए सुझाव दिया था लेकिन मोदी सरकार ने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया जिसका खामियाजा आज देश की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। मौके पर डॉ. अभय आनंद, विपिन बिहारी, मिंटू कुरैशी, कोमल सृष्टि, सादिक हसन समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।