
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : बिहार एस टीईटी 2019 की परीक्षा में सफ़ल हुए अभ्यार्थियों का नाम मेधा सूची से बाहर किये जाने के विरोध में गुरुवार को भागलपुर स्टेशन चौक पर जिला कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से बिहार के शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो शारीक खान ने कहा कि बिहार सरकार और शिक्षा मंत्री अभ्यर्थियों से किए गए वादे से मुकर रहें हैं। जिससे सफल छात्र छात्रा का भविष्य खतरे में दिखाई देने लगा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार की इस नीति का विरोध करती है, और इसी को लेकर भागलपुर में कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने विरोध प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया है। साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री से अविलंब बिहार एसटीईटी 2019 के सभी सफल अभ्यार्थियों के हित में फैसला लेकर नियुक्ति करने की मांग की। वहीं सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेगी तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। मौके पर मुज़फ्फर अहमद, राजेश रंजन, अमित आनंद, मो सरवर खान, कमर आलम समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे