
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :बिहार की राजनीति में उठापटक जारी है। पहले एलजेपी को लेकर राजनीति गरमाई तो अब कांग्रेस के टूटने का मामला गरमाने लगा है। वहीं कांग्रेस के बड़े नेता भरोसा दिला रहे हैं कि पार्टी राहुल गांधी की अगुवाई में आगे बढ़ेगी ना कि टूटेगी। इधर कांग्रेस टूट की खबर को जदयू के गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने सही बताया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ही सबों के लिए बेहतर विकल्प है। इसलिए कांग्रेस और राजद का विलय जदयू में होना तय है। इधर जदयू विधायक गोपाल मंडल के बयान को कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने पूरी तरह नकार दिया। भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि जिसके घर शीशे के हो, उन्हें दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारना चाहिए। उन्होंने कहा कि जदयू के नेता ही कांग्रेस के साथ आना चाहते हैं। विधायक अजीत शर्मा की माने तो संक्रमण काल के दौरान सरकारी सिस्टम पूरी तरह फेल है। इसलिए जदयू की तरफ से इस तरह की अफवाह फैला कर जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को कांग्रेस में आने का न्योता देते हुए कांग्रेस में टूट नहीं होने की बात कही।