कहारपुर में नहीं रुक रहा बाढ़ का कहर, कोसी में समा चुका है 21 लोगो का घर…..

रिपोर्ट-अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/नवगछिया(बिहार)नवगछिया – बिहपुर प्रखंड के हरिओ पंचायत के कोसी पार गांव कहारपुर इन दिनों कोसी कटाव की मार झेलने को विवश है. सुबह में ग्रामीण मनीष सिंह का घर कोसी के गर्भ में समा गया. व्यवस्था ऐसी है कि कोई चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहा है. कटाव से कहारपुर ग्रामीण भयभीत होकर भगवान भगवान जप रहे हैं. वही गांव की सुध लेने के लिए अभी तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. यह सारी बातें गांव के ग्रामीण सनातन सिंह, बिट्टू सिंह, शंकर यादव, कैलू शर्मा, भकूल शर्मा सहित दर्जनों लोगों ने बताया. कोसी के रौद्र रूप को देखकर ऐसा लगता हैं की गांव के अस्तित्व को खत्म करके ही छोड़ेगा. उधर दक्षिण दिशा से कोसी का कटाव बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही हैं. अब कटाव से लोग अपने-अपने ही हाथों घरों को तोड़कर कर हटा दिया और घर के समान को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाने में जुटे हैं. जिन लोगों का घर कोसी में समा गया हैं. वो दूसरों के खाली घर में रहने को विवश हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद का गुहार लगाईं हैं. मगर अभी तक किसी प्रकार की राहत प्रशासन के द्वारा नहीं मिली है. कोसी कटाव पिछले वर्षों की तरह और भी भयावह आगे बढ़ रही है. ग्रामीण ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल के अधिकारी न ही फ्लड फाइटिंग के अधिकारी गांव में हो रहे कटाव को देखने भी नहीं आ रहे हैं . हालांकि फ्लड फाइटिंग का काम हुआ है पर कोसी के इस भयानक कटाव से कुछ भी असर नहीं पड़ा. अब तक 21 लोगों का घर कोसी में समा चुका हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव का अस्तित्व नहीं बचेगा।