
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) :भागलपुर के कहलगांव प्रखंड स्थित लगमा पंचायत के कई गांव समेत आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। यास तूफान के कारण हुई तीन दिनों की बारिश से गंगा के जलस्तर में हुई वृद्धि से खेतों और कई घरों में पानी प्रवेश कर गया। जिससे हजारों की आबादी प्रभावित हो गई, जबकि मक्का, मूंग, मिर्च समेत कई सब्जी की फ़सल भी बर्बाद हो गई। वहीं इसको लेकर पंचायत के मुखिया संतोष कुमार यादव ने ग्रामीणों की बर्बाद फसल और घरों में बाढ़ का पानी घुसने से हुए नुकसान को लेकर सरकार से मुआवजा देने की मांग की। बता दें कि शोभनाथपुर, लक्ष्मीपुर, देवरी, वंशीपुर, जेठियाना समेत कई गांव में बारिश पूरा इलाका जलमग्न हो गया है ।