
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर भागलपुर में रेल मंडल कार्यालय खोलने समेत कई मांगों का ज्ञापन सौंपा। कहकशां परवीन ने कहा कि भागलपुर में सिल्क कारोबार से जुड़े लोगों के अलावा देश विदेश के व्यापारियों का आना जाना भी लगा रहता है। जो व्यपार की दृष्टि से काफी फायदेमंद है। इसलिए भागलपुर से दुरंतो, तेजस, राजधानी जैसे ट्रेनों को चलाना आवश्यक है।उन्होंने दक्षिण भारत से चलने वाली अंग एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन चलाने और सूरत एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन चलाने की मांग भी की। पूर्व राज्यसभा सांसद ने वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए जम्मू तवाई एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन चलाने के साथ साथ लोकयमान्य तिलक एक्सप्रैस को प्रतिदिन चलाने और हावड़ा से जन शताब्दी जैसे नई ट्रेन खोलने की मांग रखी। साथ ही नवगछिया स्टेशन पर बंद पड़े पुल( फुट ब्रिज) को गम्भीरता से लेते हुए शीघ्र चालू करने की बात कही। इधर भागलपुर जनता दल यू के मीडिया प्रभारी राकेश ओझा ने बताया कि रेल मंत्री ने कहकशां परवीन की बातों को गंभीरता से लिया है और उन्हें भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सभी मांगों पर विचार किया जाएगा।