रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : भागलपुर शाहकुंड अंतर्गत सजौर थाना क्षेत्र झिकटिया गांव में मार्शल आर्ट्स अकादमी ऑफ़ अंग (MAA) की ओर से जुगनू इंडोर स्टेडियम का भूमि-पूजन सह शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री डॉ. आलोक रंजन झा, नाथनगर CTS के प्राचार्य IPS मिथिलेश कुमार, कांग्रेस नेता डॉ चन्दन यादव, सोशल मीडिया प्रबंधन के प्रदेश संयोजक रंजन कुमार गौतम, होली एंजेल्स मॉडल स्कूल के डॉ मुकेश कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर झिकटिया में जुगनू इंडोर स्टेडियम का भूमि पूजन सह शिलान्याश कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

भूमि पूजन के बाद शिलान्यास समारोह का आयोजन होली ऐंजल मॉडल स्कूल परिसर में किया गया। जहां विभिन्न स्कूलों के बच्चों एवं खिलाड़ियों ने अपने जौहर का प्रदर्शन किया। इस दौरान कई इंडोर गेम से जुड़े बच्चों ने अपनी अपनी विधा और कला का प्रदर्शन किया। जिसकी मंत्री समेत तमाम अतिथियों और ग्रामीणों ने जमकर सराहना की। समारोह में डॉ मुकेश कुमार सिन्हा ने खेल मंत्री समेत अतिथियों का स्वागत बुके अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर किया।

वहीं भूमि पूजन के बाद मंत्री आलोक रंजन झा ने कहा कि राज्य में अलग अलग खेल कूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने और सुविधा मुहैया कराने के लिए केंद्र के साथ बिहार सरकार भी कार्य कर रही है। जिससे आने वाले दिनों में बिहार के खिलाड़ी भी अपनी कला और क्षमता का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल कर सके सकें।

मंत्री ने कहा कि जुगनू इंडोर स्टेडियम राज्य के खिलाड़ियों के लिए काफी लाभदायक और सुविधाजनक होगा, जहां वर्तमान खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकेंगे, जबकि नए खिलाड़ियों को भी तैयार किया जा सकेगा। वहीं इसको लेकर मार्शल आर्ट अकादमी ऑफ अंग के महासचिव राजेश कुमार साह ने बताया कि वुशू, मुएथाई, किक बॉक्सिंग, फेंसिंग, तलवारबाज़ी, थांग टा, कलारीपयट्टू, मार्शल आर्ट समेत

कई इंडोर गेम के लिए भागलपुर में स्टेडियम नहीं होने से खिलाडियों को प्रैक्टिस का मौका नहीं मिल पाता है, जिससे कई प्रतिभा निखरने से पहले ही बिखर जाती है। उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखकर डॉ मुकेश कुमार सिन्हा समेत खेल से जुड़े लोगों की पहल पर MAA की ओर से इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य बिहार सरकार के मंत्री द्वारा शुरू किया गया।

इधर मार्शल आर्ट अकैडमी ऑफ़ अंग, होली एंजेल मॉडल स्कूल और दिव्यांश कला केंद्र के छात्र छात्राओं ने स्वागत और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मार्शल आर्ट और कुंफू कला का भी प्रदर्शन किया। मौके पर अकैडमी के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार पोद्दार, उपाध्यक्ष तपन कुमार घोष, संयोजक डॉ मुकेश कुमार सिन्हा, राजीव रंजन, अश्विनी कुमार, शैलेश कुमार समेत काफी संख्या में लोग एवं छात्र छात्राएं मौजूद रही।