कलश भरने गए किशोर की गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत

रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर नाथनगर के शंकरपुर चवनिया दियारा में पूजा के लिए कलश भरने गए एक किशोर की शनिवार को गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि हबीबपुर थाना क्षेत्र के सतघरा निवासी निरंजन मंडल का 13 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार अपने दोस्तों के साथ काली पूजा आयोजन को लेकर कलश भरने चवनिया दियारा गंगा तट पर गया था, जहां छोटू और उसके तीन साथी अचानक गंगा में डूब गए, जिसके बाद काफी प्रयास कर स्थानीय लोगों ने तीन बच्चों को नदी से बाहर निकाल लिया, लेकिन छोटू का पता नही चल सका। वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के निर्देश पर SDRF की टीम ने इंस्पेक्टर गणेशजी ओझा के नेतृत्व में छोटू की खोजबीन शुरू की, और काफी प्रयास के बाद गोताखोरों की मदद से किशोर का शव नदी से बाहर निकाला गया। वहीं इस घटना से जहां इलाके में मातम का माहौल छा गया, जबकि लोगों ने एसडीआरएफ टीम के प्रयासों की सराहना भी की। इसको लेकर एसडीआरफ इंस्पेक्टर गणेशजी ओझा ने कहा कि गंगा का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है और कई जगहों पर कटाव हो रहा है, इसलिए सभी लोगों को गंगा स्नान के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही कहा कि SDRF टीम लोगों की सेवा के हमेशा तत्पर है। मौके पर गोताखोरों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।