कर्मियों की सुरक्षा के प्रति लापरवाह बना बिजली विभाग,

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : भागलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए बड़े पैमाने पर बिजली के तार बदलने का कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है। लेकिन बिजली विभाग के ठेकेदार काम करने के दौरान अपने कर्मियों की सुरक्षा का ध्यान रखना जरुरी नहीं समझते हैं। जिसके कारण बिजली कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करने को विवश हैं। जब बिना सुरक्षा सामग्री के कार्य करने का कारण बिजली कर्मियों से पूछा गया तो उनलोगों ने साफ़ कहा कि ठेकेदार द्वारा उन्हें कोई सुविधा या सामग्री नहीं दी जाती है, इसलिए भगवान् भरोसे ही काम हो रहा हैं। बिजली विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि कई जगहों पर बिना मीटर के ही बिजली का कनेक्शन कर दिया गया है, और लोग भी धड़ल्ले से अवैध रूप से बिजली का लाभ ले रहे हैं। जिससे विभाग और सरकार को राजस्व की भारी क्षति भी हो रही है। बताया गया कि विभाग के कुछ कर्मियों और ठेकेदार की मिलीभगत से लोगों को अवैध रूप से कनेक्शन दिया जाता है, जिसके एवज में उन्हें लाभ भी मिलता है। जबकि बिजली मिस्त्री को कोई सुविधा नहीं देकर बिजली कर्मियों के जान से सीधा खिलवाड़ भी किया जा रहा है। हम आपको बता दें कि एक और जहां बिजली विभाग की लापरवाही कई बार कर्मियों के साथ आमलोग भी बड़े हादसे का शिकार हो चुके हैं, वहीं अपनी कमाई के चक्कर में अक्सर अधिकारी और ठेकेदार भी आमलोगों के साथ कर्मियों की जान से खिलवाड़ करते हैं। वहीं बात अगर निर्बाध बिजली आपूर्ति की की जाय तो यह केवल माननीयों और अधिकारियों की और की जानेवाली महज घोषणा ही साबित होती है। हालांकि अब देखना यह है कि सरकार और विभाग के अधिकारी कब इस तरह की लापरवाहियों पर संज्ञान लेते हैं।