
रिपोर्ट -संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी बांका :बांका के धोरैया थाना क्षेत्र अन्तर्गत उचडीहा गांव में बुधवार को करेंट की चपेट में आने से सुनील मंडल के 22 वर्षिय पुत्र नंदकिशोर कुमार की मौत हो गई। इधर घटना के बाद मृतक की माँ ऊषा देवी अपने पुत्र नंद किशोर कुमार की हत्या करने का आरोप दो लोगों पर लगाया है। दिए गए आवेदन में उषा देवी ने कहा कि उनकी गैर मौजूदगी में नंद किशोर को उचडीहा गांव निवासी बिनोद महतो एवं सावित्री देवी ने 28 जुलाई को पैसे का प्रलोभन देकर अपने पास बुलाया था , जिसके बाद उसके पुत्र को बिजली के पोल पर जबरन चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी गयी । इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि करंट लगने से युवक की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा ।