
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के आदमपुर स्थित जेईई मेन और नीट काउंसलिंग सेंटर करियर मार्गदर्शक के छात्रों ने बीएड की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया , इसको लेकर सफल छात्रों को करियर मार्गदर्शक संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया. बता दें कि कोविड 19 महामारी को लेकर देश भर में खुले तौर पर शैक्षणिक गतिविधियां बंद होने के कारण भारत कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के प्राचार्य दिनेश शर्मा और रजिस्ट्रार नीरज सहनी खुद ही भागलपुर पहुंचे, और करियर मार्गदर्शक के मैनेजिंग डायरेक्टर शिवम् कुमार को छात्रों की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही संस्थान के माध्यम से बीएड में नामांकित सफल छात्रों को बुके और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी.

वहीं करियर मार्गदर्शक के प्रबंध निदेशक शिवम् कुमार ने हरियाणा से आये बीएड कॉलेज के प्रतिनिधियों का स्वागत बुके देकर किया, और सफल छात्रों के बेहतर भविष्य और कार्यक्षेत्र में सफलता अर्जित करने की कामना की. शिवम् कुमार ने कहा कि करियर मार्गदर्शक मुख्य रूप से बीएड, नर्सिंग, फार्मेसी, मेडिकल और इंजीनियरिंग समेत कई प्रकार की कोर्स कर रहे छात्रों के लिए बेहतर मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है. जिसके माध्यम से अलग अलग जगहों पर विभिन्न कोर्स में नामांकित छात्र छात्रा अच्छे अंको से सफल होकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है. इधर प्राचार्य दिनेश शर्मा और रजिस्ट्रार नीरज सहनी ने कहा कि करियर मार्गदर्शक बच्चों को एक बेहतरीन विकल्प दे रहा है, उन्हें बेहतर एजुकेशन सिस्टम से सफलता भी मिल रही है. साथ ही कहा कि कोरोना महामारी के कारण समारोह का आयोजन नहीं कर देश के अलग अलग संस्थानों आये बच्चों को उनके गृह नगर और संस्थानों में जाकर सम्मानित किया गया.