भागलपुर
करंट लगने से बेजुबान की हुई मौत, बिजली विभाग लापरवाह…

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। शहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली के तार लटकते रहते हैं। लेकिन विभाग इसे बदलने के बजाय हादसे का इंतजार करता है। वहीं बुधवार को सूजागंज बाजार के कलाली गली के समीप तार गिरने से करंट लगकर एक बेजुबान की मौत हो गई।
घटना के बाद आस पास के दुकानदारों और आम लोगों में भय पैदा हो गया। वहीं राजीव कुमार ने बताया कि तार गिरने के बाद लाईन काटने के लिए मुजाहिदपुर फीडर में कई बार कॉल किया गया। लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। जिस कारण करंट लगने से कुत्ता की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही कहा कि जर्जर बिजली के तार को अगर जल्द नहीं बदला गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।