भागलपुर
करंट की चपेट में आने से लाइनमैन जख्मी…

रिपोर्ट – राकेश कुमार
सिल्क टीवी जगदीशपुर भागलपुर : भागलपुर के जगदीशपुर पावर ग्रिड योगी वीर लाइन में खराबी आने के कारण बीती रात शट डाउन लेकर काम कर रहा जगदीशपुर निवासी 30 वर्षीय लाइनमैन योगेश महतो अचानक पावर ग्रिड के तार एक दूसरे पर गिर जाने के कारण करंट की चपेट में आ गया। जिससे योगेश महतो ऊपर से नीचे गिर गया। घटना को लेकर लाइनमैन का कहना है कि बिजली विभाग पावर ग्रिड पर ध्यान नहीं दे रही है, जिससे आए दिन लाइनमैन को काम करने में काफी परेशानी होती है और कई बार जिंदगी से भी हाथ धोना पड़ता है। वहीं लाइनमैन उमाशंकर भगत ने कहा कि बिजली विभाग जल्द से जल्द पावर ग्रिड में होनेवाली परेशानियों का समाधान कर दे, जिससे आये दिन होने वाली परेशानी दूर हो सके और कर्मियों की भी सुरक्षा सुनिश्चित हो।