कबीरपुर: जैन सिद्ध क्षेत्र की 55 फिट लंबी दीवार फिर से ढह गई

रिपोर्ट:- सुमित शर्मा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार ): कबीरपुर स्थित चंपापुर दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र की 55 फिट लंबी दीवार सोमवार सुबह नौ बजे ढहकर गिर गयी। इसका मुख्य वजह दो दिनों से हो रही तेज बारिश व नगर निगम की धीमी कार्यशैली व उदाशीनता को माना जा रहा है। सिद्ध क्षेत्र के मंत्री सुनील जैन ने बताया कि कबीरपुर रोड मंदिर परिसर में सोमवार के दिन फिर से 55 फीट लंबी दीवार गिर गई। सड़क और नाले के निर्माण में हो रही लगातार देरी के कारण ऐसी घटना दुबारा सिद्ध क्षेत्र में घटित हो रही है। नाले का पानी निकासी नही होने के कारण ऐसा हो रहा है। जलजमाव कई वर्षों से लगातार होने के कारण सिद्ध क्षेत्र की सभी चाहरदीवारी कमजोर हो चुकी है। मंदिर में स्थापित मूर्तियों के स्ट्रक्चर पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। सिद्ध क्षेत्र के 31 फुट ऊंची भगवान बासुपूज्य की प्रतिमा के ठीक पीछे की दक्षिण तरफ की दीवार गिरने से मंदिर पूरी तरह से असुरक्षित हो गया है।
इसके पूर्व 21 दिसंबर 2020 को को भी 80 फिट लंबी दीवार जलजमाव के कारण ध्वस्त हो गयी थी। बता दे की आठ सितंबर 2020 को जैन मंदिर के रोड एवं नाले निर्माण का शिलान्यास हुआ है जो कार्य अभी तक पूर्ण नही हो पाया है। मंत्री ने भागलपुर स्मार्ट सिटी का काम इस तरह धीमी गति से चलना यह दुर्भाग्यपूर्ण है।