
रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर पुलिस ने बीते दिनों तिलकामांझी थाना क्षेत्र पटल बाबू रोड में संभु टाब्रेवाल के घर हुए डकैती कांड का खुलासा कर दिया है, बता दें कि तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित पटेल बाबू रोड में कुछ बदमाशों ने कपड़ा व्यवसाई संभु टिबरेवाल के घर में घुसकर उनकी पत्नी रेनू देवी को बंदी बना लिया था, और डैकती को अंजाम दीया।
संलिप्त आरोपी राचन कुमार गिरफ्तार
इसी सिलसिले में शनिवार को एसपी सिटी पूरण कुमार झा द्वारा तिलकामांझी थाने में प्रेस वार्ता बुलाई गई, जिसमें एसपी ने बताया कि पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया के निर्देश पर टीम का गठन किया गया, और मामले में संलिप्त आरोपी राचन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने आरोपी के पास से घटनाक्रम के दौरान इस्तिमाल किया गया मोबाइल और ₹9000 नकद बरामद किया है, एसपी ने कहा कि मामले में कुल आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी शामिल हैं, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है, साथ ही बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है और मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों के बारे में पूछ ताछ किया जा रहा है।