कटाव से विस्थापित हो चुके लोगों के लिए रहने और खाने के करे इंतजाम : राजस्व मंत्री

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा/इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बिहार सरकार के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री सह भागलपुर के प्रभारी मंत्री रामसूरत राय बुधवार को भागलपुर पहुंचे, जहां मंत्री ने बाढ़, कटाव एवं आपदा से बचाव को लेकर समीक्षा भवन में डीएम समेत अधिकारियों के साथ बैठक की। राजस्व मंत्री ने कहा कि भागलपुर के 16 में से 15 प्रखंड बाढ़ प्रभावित हैं, और इसको लेकर सरकार गंभीर है। मंत्री ने कहा कि बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है, लेकिन बाढ़ या कटाव से प्रभावित लोगों की सुरक्षा और सुविधाओं का ख्याल रखने के लिए सरकार के द्वारा जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। जिससे कटाव के कारण विस्थापित हो चुके लोगों के लिए रहने और खाने के अलावा जरूरी इंतजाम किया जा सके। वहीं नवगछिया खरीक चोरहर के समीप कटाव से अपनी जमीन और घर गवां चुके ग्रामीणों के लिए तत्काल भोजन की व्यवस्था करने के साथ हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश मंत्री ने डीएम सुब्रत कुमार सेन और अधिकारियों को दिया। मंत्री ने समीक्षा के दौरान सभी विधायकों और अधिकारियों से भी बाढ़ कटाव और इससे होने वाली समस्या के बारे में जानकारी ली। इस दौरान बिहपुर विधायक कुमार शैलेन्द्र, गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज, सुल्तानगंज विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल, पीरपैंती विधायक ललन पासवान और एमएलसी डॉ एन के यादव ने भी बैठक में अपनी बात रखी। मौके पर मेयर सीमा साह, जिला परिषद् अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ़ टुनटुन साह, डीडीसी सुनील कुमार, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।