अपराध
कजरैली में अवैध बालू लदे 4 ट्रैक एवं दो युबक को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट- संजीव कुमार
सिल्क टीवी/शाहकुंड (बिहार) : भागलपुर नाथनगर के कजरैली थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात ASP पुरण झा के निर्देश पर छापामारी कर अवैध बालू लदे 4 ट्रक को जब्त कर लिया है ! पुलिस को देखते ही बालू माफिया और ट्रक चालक मौके से फरार हो गए। वही पुलिस ने अवैध बालू लदे 4 ट्रक के अलावा 2 युवक को थाना एवं माइनिंग के नाम पर अवैध वसूली करते रंगे हाथों दबोच लिया । गिरफ्तार दोनों युवक की पहचान मोहद्दीपुर निवासी सुनील कुमार सिंह एवं कमलपुर निवासी विपिन कुमार सिंह के रूप में हुई हैं। मामले को लेकर कजरैली थाना प्रभारी प्रशिक्षु डॉ गौरव कुमार ने बताया की जब्त किये गए चारो ट्रैको एवं मालिकों पर FIR किया जायेगा ! साथ ही थाना प्रभारी ने कहा की अवैध बालू खनन के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार से कारवाही की जायेगी।