
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी, भागलपुर : भागलपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए, बीते दिनों बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर इलाके में हनी शाह के घर गोलीबारी मामले में फरार चल रहें कुख्यात अपराधी और कांट्रेक्ट किलर को शुक्रवार की सुबह संसद अजय मंडल के आवास के बाहर गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है की आरोपी कपील यादव सांसद अजय मंडल के घोघा आवास पर गया था, जहां पहले से सादे लिबास में मौजूद पुलिस अधिकारियो ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया, बता दें कि 11 जून की रात छोटी खंजरपुर चौक के समीप हनी शाह के घर जमीन विवाद को लेकर हथियार से लैस कुछ बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसमें हनी शाह सहित उसके दो भाई घायल हो गए थे, और पुलिस को मामले में अभियुक्त कपिल यादव की तलाश थी, वही मामले को लेकर एसएसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि गुप्त सूचना पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और आरोपी को कस्टडी में लेकर शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां दोषी पाए जाने पर उसे ज़िले के सदर अस्पताल में कोविड जांच कराकर न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया , एसएसपी ने बताया की अभियूक्त कपील यादव के नाम आर्म्स एक्ट और रंगदारी के अलावा कई संगीन जुर्म बाइस अलग अलग थानों में दर्ज है, और वह गोलीकांड के अलावा सभी में बेलआउट है।