
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर :भागलपुर के जीरो माइल पुलिस ने बड़ी सफलता हसिल करते हुऐ, इंजिनियरइंग कॉलेज के समीप से कई मामलों में आरोपी रानीतलाब के सतीश उर्फ छांगुरी को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने चारपहिया वाहन के लूटपाट मामले में गिरफ्तार किया है,बता दें की रानीतालाब निवासी नवलकीशोर मंडल के पुत्र सतीश पर लूटपाट, शराब तस्करी जैसे अन्य मामले भी दर्ज है, जिसकी पड़ताल जिरोमाइल पुलिस द्वारा की जा रही है, हालांकि सतीश के परिजनों के मुताबिक उसके नाबालिग होने का फायदा उठाकर मामले में साजिश के तहत उसे फंसाने की बात कही जा रही है, जिसका आरोप उन्होनें पास के ही मुकेश मंडल पर लगाया है।