ओवरलोड ट्रक ने मारी पावर ग्रिड को टक्कर बड़ी दुर्घटना टली

रिपोर्ट-इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर:भागलपुर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहिया पुल के समीप बीती देर रात एक बालू लदे ट्रक के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से एक बड़ी घटना होते होते टल गई। दरअसल, गुरुवार की देर रात गुड़हट्टा चौक की तरफ से आ रहा बालू से ओवरलोड ट्रक लोहिया पूल पर चढ़ते ही अनियंत्रित होकर अचानक बिजली के पावर ग्रिड में जा घुसा, और पलट गया। बता दें कि ट्रक जगदीशपुर बौंसी मुख्य सड़क मार्ग से होकर लोहिया पुल की ओर जा रहा था, तभी अचानक अनियंत्रित होने के कारण ट्रक पुल पर बने रेलिंग को तोड़ते हुए पावर ग्रिड कैंपस में जा गिरा, जिससे ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ देर के लिए इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी। वहीं इस घटना को लेकर लेकर बिजली विभाग के लाइनमैन विनोद कुमार साह ने बताया कि रात के वक्त सभी कर्मी काम खत्म करके अपने कमरे आराम कर रहे थे, तभी अचानक एक जोरदार आवाज आई और जैसे ही सभी कर्मी बाहर निकले तो देखा की बालू से भरा ट्रक पावर ग्रिड से टकराकर पलट गया। कर्मियों ने कहा कि इसके बाद तुरंत बिजली की सप्लाई को बंद कर दिया गया, जिससे बड़ी घटना को टाला जा सके। कर्मियों ने बताया कि इस दौरान मोजाहिदपुर पावरग्रिड परिसर स्थित 33 हजार के दो ट्रांसफार्मर सहित 108 केवी का डीटीआर क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही कहा कि इस घटना में यदि ट्रांसफॉर्मर में आग लग जाती तो ना सिर्फ करोड़ों का नुकसान होता बल्कि आसपास के इलाके में भी जानमाल की भारी क्षति होती। हालांकि कर्मियों की सक्रियता के कारण तुरंत बिजली बंद करने से किसी तरह की बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी। इधर इलाके में कई घंटे बिजली सेवा बाधित होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई, जबकि ट्रक के पॉवर ग्रीड से टकराते ही ड्राइवर और खलासी फ़ौरन मौके से फरार हो गए। बहरहाल, इस घटना से जहां चालक की लापरवाही सामने आ रही है, वहीं लोहिया पुल की जर्जर स्थिति भी हमेशा बड़ी घटना को दावत दे रहीं हैं।