ओलंपिक में गोल्ड जितने पर एथलेटिक्स एसोसिएशन ने मनाया जश्न

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा/ इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : ओलिंपिक के इतिहास में भारत को एथलेटिक्स में पहली बार गोल्ड मैडल दिलाने वाले जैवलिन थ्रो के खिलाडी नीरज चोपड़ा के सम्मान में भागलपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से जश्न मनाकर एक दूसरे को बधाई दी गई। टोक्यो ओलिंपिक 2020 के आयोजन में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक हासिल कर 121 वर्षों के ओलिंपिक इतिहास के एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा में भारत को पहली बार यह उपलब्धि दिलाई है। इसको लेकर भागलपुर के घंटाघर चौक से सैंडिस कम्पाउंड तक एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से निकाले गए जुलूस में एसोसिएशन के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों, छात्र छात्राओं और छोटे छोटे बच्चों ने भी बैनर लेकर हिस्सा लिया। इस दौरान ढोल नगाड़े के साथ शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए एसोसिएशन के अधिकारियों और खेल प्रेमियों ने जमकर जश्न मनाया और नीरज चोपड़ा के समर्थन में नारे भी भी लगाए। भागलपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव नज़र आलम ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स के जैवलिन थ्रो की एकल प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है, जिससे देश में जश्न और ख़ुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि यह स्वर्ण पदक देश के युवाओं को प्रेरणा देगा और आने वाले समय में ओलंपिक समेत कई प्रतियोगिता में भारत अपना परचम लहराएगा। मौके डॉ पवन पोद्दार, प्रवीण झा, सादिक हसन समेत काफी संख्या में शहरवासी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।