ऑनलाइन नेशनल वुशू चैंपियनशिप में भागलपुर के खिलाड़ियों ने लहराया परचम……

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 6 दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय ट्रेडिशनल वुशू प्रतियोगिता के कई इवेंट में भागलपुर के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल दिखाते हुए देशभर में भागलपुर के साथ बिहार का नाम रौशन किया। भागलपुर वुशू संघ की ओर से प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले शाश्वत दास ने चा छवान इवेंट में 6.48 अंक अर्जित कर रजत पदक प्राप्त किया, जबकि हुआ छवान इवेंट में अर्पिता दास ने 7.44 अंक अर्जित कर कांस्य पदक हासिल किया। वहीं ताईची इवेंट में जिया कुमारी, योंग चुन छवान इवेंट में कृतिका आनंद और दाओशू तलवारबाज़ी में कीर्ति मेहता ने बेहतर अंक अर्जित कर अपनी क्षमता का परिचय दिया। इस दौरान बिहार समेत भागलपुर वुशु संघ के पदाधिकारियों ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की सराहना की और बेहतर भविष्य के लिए शुभकामना दी। वहीं इसको लेकर भागलपुर वुषु संघ के महासचिव राजेश कुमार साह ने कहा कि टूर्नामेंट में भागलपुर से बिहार का प्रतिनिधत्व करने वाले पांच सब जूनियर प्रतिभागियों ने अपने अपने घरों से हिस्सा लिया, और बेहतर रैंक के साथ पदक भी हासिल किया। इधर भागलपुर वुशू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ पवन पोद्दार के अलावा डॉ तपन कुमार घोष, रामगोविन्द साह, डॉ मुकेश सिन्हा, डॉ शाहिद रजा जमाल, राजीव रंजन, शैलेश कुमार, अश्वनी कुमार समेत कई पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी है। बता दें कि Covid 19 के कारण ऑनलाइन माध्यम से प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें निर्णायक के अलावा संघ के पदाधिकारी और खिलाड़ियों ने अपने अपने आवास और कार्यालयों से ऑनलाइन जुड़े रहे।