
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी नवगछिया भागलपुर : नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा एनएच 31 के पास शुक्रवार को ऑटो और टैंकर के बीच टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। बताया जा रहा है, कि मृतक मिथलेश पासवान उर्फ़ शिव कुमार नवगछिया के तिनटंगा करारी का रहनेवाला था, जो नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत था। घटना के वक्त वो अपने साढू बुद्धदेव पासवान के घर से वापस टेम्पू से नवगछिया अनुमंडल अस्पताल अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेंपो पर चालक समेत तीन लोग सवार थे। जिसमे से चालक जख्मी हालत में मौके से फरार हो गया। जबकि दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार टैंकर नवगछिया से खगड़िया की ओर जा रहा था, तभी घटना हो गई। हालांकि एक मोटरसाइकिल सवार ने टैंकर का पीछा कर रुकवाया, जिसके बाद पहुंची भवानीपुर पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने टैंकर और टेंपो को जप्त कर लिया है। जबकि दोनों मृतक के शव का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में कराया गया। वहीं इस घटना के बाद करीब एक घंटे तक एनएच 31 पर आवागमन बाधित रहा।