
रिपोर्ट – राकेश कुमार अकेला
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर बायपास टीओपी के सामने डीएसपी गौरव कुमार के नेतृत्व मे चल रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक ओटो से (161) बोतल बिदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है| बताया गया की डीएसपी को गुप्त सुचना मिला थी की जगदीशपुर से एक ऑटो मे शराब लाया जा जा रहा है| जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान और तेज कर दिया|

वही ऑटो को जब चेकिंग के लिए रोका गया तो ड्राइवर समेत दो अन्य तस्कर भागने लगे , तभी पुलिस ने तीनो तस्करो को पीछा कर पकडा| जब ऑटो की तलाशी लि गयी तो इंजन के अन्दर बने बॉक्स से विदेशी शराब की तीन पेटी यानि 161 बोतल शराब बरामद किया गया | शराब गोड्डा झारखंड से भागलपुर लाया जा रहा था| गिरफ्तार तस्करों म भागलपुर विश्वविद्यालय ओपी थाना क्षेत्र के परवती नया टोला निवासी सियाराम पासवान के पुत्र दीपाली कुमार, बैकुण्ठ मंडल के पुत्र सहदेव कुमार, एवं स्व पुतूल दास के पुत्र वीरू दास शामिल है| इधर पुलिस ने ऑटो जब्त कर तीनो तस्करो को न्यायिक हिरासत मे ले लिया है|