
अयोध्या : भगवान राम के अपने शहर अयोध्या में आयोजित अयोध्या महोत्सव में पूरे देश से ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से भगवान राम के भक्त आते हैं । कई दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव के कई रंग नज़र आते हैं। एक ऐसा ही रंग है मशहूर पत्रिका सरस सलिल जिसने अयोध्या महोत्सव में ही अपने चौथे भोजपुरी सिने अवार्ड्स 2023 का आयोजन किया। डेढ़ करोड़ से भी अधिक पाठकों के द्वारा पढ़े जाने वाला दिल्ली प्रेस के 35 से भी ज़्यादा पत्रिकाओं का प्रकाशन करता है । इन्हीं में से एक और अत्यंत लोकप्रिय पत्रिका सरस सलिल ने 4 वर्ष पूर्व भोजपुरी सिनेमा से जुड़े लोगों को सम्मानित करने का कार्य आरंभ किया था । इस साल भी ये आयोजन बड़े शानदार तरीके से किया गया । जिसमें प्रदीप पांडेय चिंटू जैसे दिग्गज कलाकारों के शामिल होने से आयोजन और भी अधिक शानदार हो गया । इसी कड़ी में बिहार के नामचीन बिजनेस मैन और फ़िल्म निर्माता आनंद शुक्ला भी प्रकाशन के विशेष निमंत्रण पर भागलपुर से उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुँचे । श्री शुक्ला की पत्रिका की ओर से पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री के समक्ष समानित किया गया। भोजपुरी सिनेमा में श्रीमान शुक्ला के योगदान को सरस सलिल ने बेहद सराहा । वहीं सरल स्वभाव के मदुभाषि आनंद शुक्ला ने पत्रिका को मंच से धन्यवाद दिया और समाज को राह दिखाने वाली फिल्मों के निर्माण की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी ।
आपको बता दें कि अब तक आनंद शुक्ला के बैनर ऑक्सिमिन एंटरटेनमेंट के तले 4 फिल्मों का सफल निर्माण किया जा चुका है जिनके नाम भइल मन जोगिया, जनहित में जारी इत्यादि हैं। आने वाले समय में ऑक्सिमिन ग्रुप भोजपुरी के एक टॉप सुपरस्टार के साथ एक नहीं बल्कि दो दो फिल्में बनाने का प्लान कर रहा है । अंदर की खबरों की मानें तो फ़िल्म प्रोडक्शन कम्पनी जल्द ही बॉलीवुड की तरफ भी रुख कर सकती है ।