बिहार
एसबीआई कृषि शाखा में भीषण लगी आग

रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी/बांका (बिहार) : बाँका स्थित एसबीआई कृषि शाखा में भीषण आग लगने से आफरा तफरी मच गयी , जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन की दस्ता को बुलाया गया जहाँ पुरे दो घंटे की कोशिस के बाद भी आग पर काबू मुश्किल हो रहा था , हालाँकि बैंक प्रबंधन सहित बाँका पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है स्तिथि का जायजा ले रहे हैं। घटना को लेकर शाखा प्रबंधक रवि शेखर ने बताया कि सुबह पौने आठ बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया है. अग्नि समन द्वारा आग बुझाने की कोशिस लगातार जारी है । बता दे की इस भवन में नीचे पंजाब नेशनल बैंक की शाखा भी स्थित है।