All News
एसपी ने पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना….

रिपोर्ट – मो0 सदरे आलम
सिल्क टीवी सहरसा : सहरसा में बढ़ते अपराध और अपराधी पर नकेल कसने के लिये आज पुलिस लाईन से 15 नये पुलिस वाहन को हरी झंडी दिखाकर एस पी लिपि सिंह ने वाहनों को रवाना किया और जिले के तमाम थाना के पुराने गाड़ी का निरीक्षण किया।इसके बाद जिले में फ्लैग मार्च निकाल कर अपराधियों और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने का काम भी किया गया।जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आए दिन हो रही छिनतई व आपराधिक घटना को लेकर सहरसा पुलिस कप्तान के द्वारा यह कदम उठाया गया ताकि अपराध पर लगाम लगाया जा सके।सभी नए पुलिस वाहनों में जीपीएस पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम एवं वायरलेस अत्याधुनिक यंत्र लगाया है जिससे जिला मुख्यालय में बैठे वरीय पुलिस पदाधिकारी सभी वाहनों की गतिविधियों पर पैनी नजर रख सकेंगे।