एसडीआरएफ की टीम ने गंगा घाटों के पास चलाया रेस्क्यू अभियान

रिपोर्ट – रविशंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर भागलपुर एसडीआरएफ की टीम ने गंगा घाटों के पास रेस्क्यू अभियान चलाया। रेस्क्यू वोट की मदद से टीम के गोताखोरों एवं 15 जवानों को गंगा नदी में तैनात किया गया। इसको लेकर SDRF इंस्पेक्टर गणेशजी ओझा के नेतृत्व में अलग अलग टीमों ने नवगछिया महादेवपुर घाट, भागलपुर बूढ़ानाथ घाट, एसएम कॉलेज घाट, मुसहरी घाट, सीढ़ी घाट, पुल घाट और सबौर घाट के समीप राहत बचाव के लिए लोगों को गहरे पानी में नहीं जाने के प्रति जागरूक किया गया। वहीं सावन की सोमवारी पर भारी संख्या में आने वाले बिहार झारखंड के कई जिलों से आये श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा ने खतरे के निशान के ऊपर बहने की जानकारी देते हुए गंगा के तेज बहाव वाले हिस्से में नहीं जाने की अपील की। मौके पर एसडीआरएफ के सुनील कुमार शर्मा, गुलाब यादव, धर्मेंद्र मंडल, निकू कुमार सिंह समेत गोताखोर रवि शंकर झा गोरेलाल मंडल के अलावा कई कर्मी और लोग मौजूद रहे।