एसटीईटी मेरिट लिस्ट में सुधार की मांग को लेकर छात्र राजद ने मंत्री का फूंका पुतला..

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : एसटीईटी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर छात्र राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का पुतला दहन किया गया। वहीं छात्रों ने पटना के कारगिल चौक , गांधी मैदान के समीप बुधवार को सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रिजल्ट में सुधार करने की मांग की। ज्ञात हो कि सोमवार को दिए गए मेरिट लिस्ट में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का नाम नहीं है। पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि सरकार के मंत्री मेरिट लिस्ट के नाम पर धांधली कर रहे हैं, जिसके कारण पात्र अभ्यर्थियों का भविष्य खराब हो रहा है। प्रदर्शनकारीयों ने सभी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को नौकरी देने की मांग की। बता दें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के सभी 15 विषयों का परिणाम घोषित कर दिया गया। समिति द्वारा घोषित रिजल्ट में कई अभ्यर्थी क्वालिफाई तो हुए, लेकिन वे मेधा सूची में स्थान नहीं बना पाए हैं। इसको लेकर एसटीईटी अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं। वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के 19 सितंबर 2019 के नोटिफिकेशन में कहा गया कि जितनी रिक्तियां होंगी, उतनी ही विषयवार रिक्तियों पर कोटि एवं अंक के अनुरूप मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। पुतला दहन कार्यक्रम में पटना यूनिवर्सिटी के विश्वविद्यालय अध्यक्ष विश्वजीत कृष्णन , पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अध्यक्ष रंजन यादव, सद्दाम आलम और कई छात्र मौजूद थे।