एसएसवी कॉलेज के छात्र बासुदेव कुमार अपने इलाज के लिए लगाई मदद की गुहार….

कहलगांव सन्हौला प्रखंड अंतर्गत सनोखर बाजार निवासी विजय साह के पुत्र बासुदेव कुमार गंभीर बीमारी से पीड़ित है l वह एसएसवी कॉलेज कहलगांव में मनोविज्ञान स्नातक पार्ट वन के छात्र हैं l इनका इलाज हावड़ा के एनएच सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चल रहा है, इनके उचित इलाज के लिए मोटी रकम की जरुरत है, जिनका चुकाना इनके पिता के लिए संभव नहीं है l इनके पिता एक गरीब किसान हैं और एक छोटी-मोटी दुकान चलाते हैं l ये लगभग 1 वर्ष से अप्लास्टिक एनीमिया से ग्रसित है , जिसके कारण इनके शरीर में प्लेटलेट्स और खून नहीं बन पा रहा है lउन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से मदद की गुहार लगाई ,ताकि समय पर इनका इलाज हो सके l
मार्मिक अपील :-
सन्हौला प्रखंड के सनोखर बाजार निवासी विजय साह का पुत्र (मेरे प्रिय छात्र और पड़ोसी) बासुदेव कुमार का उपचार नारायणी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कोलकाता में चल रहा है, जिसमें उन्हें लगभग 12 लाख से अधिक राशि की जरूरत है l इनके पिता अत्यंत गरीब किसान हैं और वे इतनी बड़ी राशि चुकाने में असमर्थ हैं lदिए गए लिंक को सभी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें और अपने-अपने फेसबुक अकाउंट में पोस्ट करें, ताकि उन्हें मदद मिल सके
Donate Now to help Basudev Kumar –
https://www.ketto.org/fundraiser/i-need-your-urgent-support-for-my-aplastic-anemia-treatment-392353?utm_medium=whatsappShare&utm_content=33aea2c5ca408ce72efd08c2db95c261&shby=1&utm_source=internal&utm_campaign=i-need-your-urgent-support-for-my-aplastic-anemia-treatment-392353