एसएसपी ने नाथनगर थाने का किया वार्षिक निरीक्षण, लंबित कांडों को जल्द निपटारे का दिया निर्देश…

रिपोर्ट-सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी/भागलपुर : भागलपुर पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया मंगलवार शाम नाथनगर थाना पहुंची जहां उन्होंने थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। सबसे पहले एसएसपी थाने में जर्जर भवन को देखकर चिंता व्यक्त की और थाने के भीतर सिरिस्ता में काम कर है पुलिसकर्मियों से जर्जर भवन की जानकारी ली। सन 1990 में बने पुराने भवन को देखकर एसएसपी अचंभित रह गयी और जल्द नए भवन निर्माण कराने को लेकर प्रस्ताव भेजने की बात कही। इसके बाद एसएसपी ने नाथनगर इंस्पेक्टर मो.सज्जाद से इस वर्ष में दर्ज सभी कांडों का समीक्षा कियाया। उन्होंने शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए कहा। साथ ही बढ़ते अपराध व पुराने लंबित कांडों का जल्द निपटारा करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश इंस्पेक्टर को दिए। इंस्पेक्टर ने जल्द काम पूरा करने का भरोसा दिलाया। वहीं तकरीबन डेढ़ घंटे तक एसएसपी नाथनगर थाने में डटी रही इस दौरान नाथनगर पुलिस के सभी कर्मी सभी वर्दी व साफ सफाई को देखते हुए कई कड़ी तैयारी में रखे। कंप्यूटर रूम, बैरक, सिरिस्ता बारी बारी से घूमकर नाथनगर थाने की वास्तविक हालातों को जाना। खासकर उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर नियमित मास्क उयोग कराने व सामाजिक दूरी का पालन कराने का निर्देश थाना क्षेत्र में दिया। ताकि कोरोना की चैन को तोड़ने में हम सभी पुलिसकर्मी सहयोग कर सके। मौके पर दारोगा बलराम लाल देव, दारोगा रिमझिम कुमारी, एएसआई मुकेश सिंह आदि मौजूद रहे।