रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की स्नातक पार्ट थ्री परीक्षा में बुधवार को भागलपुर एसएम कॉलेज में आधा दर्जन से अधिक परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय की हुई परीक्षा हुई।

वहीं एसएम कॉलेज परीक्षा केंद्र पर आठ परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किए गए। सभी परीक्षार्थी टीएनबी कॉलेज के थे। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रमन सिन्हा ने बताया कि कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन कराने को लेकर महाविद्यालय प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बुधवार को परीक्षा के दौरान कदाचार करते पकड़े गए 8 छात्रों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है।