
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर गुरूवार को भी कर्मचारी हड़ताल पर रहे।

वहीं अपनी मांगों को लेकर भागलपुर एसएम कॉलेज में कर्मियों ने सुबह से ही तालाबंदी कर दी। इस दौरान कर्मचारियों ने कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ नारा लगाया और बर्खास्तगी की मांग की।

मांगों के समर्थन में संघ के बैनर तले कर्मियों ने कॉलेज प्रवेश द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन किया और कॉपी मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को अंदर जाने से भी रोक दिया। इसके बाद कर्मियों ने गेट में ताला जड़ दिया। साथ ही पार्ट वन की फॉर्म भरने वाली छात्राओं को कॉलेजे के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया।

वहीं संघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री सुशील मंडल ने बताया कि मांग पूरी नहीं होने पर आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।