
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 26 में सूअरों के मौत का सिलसिला जारी है। वहीं बड़ी संख्या में सूअरों के मृत होने की खबर सिल्क टीवी पर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद पशु पालन विभाग हरकत में आ गया।

विभाग की ओर से वार्ड में डॉक्टरों की टीम भेजी गई है। साथ ही सूअरों को बचाने के लिए एंबुलेंस से दवाई भी भेजी जा रही है। सुअर पालकों का कहना है कि पूर्व में भी अज्ञात बीमारी से 2 सौ से ज्यादा सूअरों की मौत हो गई थी।

स्थानीय लोगों की माने तो पिछ्ले 10 दिनों में 1 सौ से अधिक सुअर मर चुके हैं। पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार ने बताया कि निगम प्रशासन की ओर से जेसीबी से गड्ढा कराकर सूअरों को दफनाया जा रहा है।

जबकि पशु पालन विभाग की ओर से कुछ दवाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में कुछ लोग सुअर पालते हैं और उनकी रोजी रोटी इसी से चलती है। संजय तांती ने पशु पालन विभाग से सुअर पालकों को मुआवजा देने की मांग की है।

इधर प्रभारी जिला पशु पालन पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि इस बार सुअरों की मौत ठंड के कारण हो रही है। वहीं सुअर पालकों का कहना है कि अगर ठंड से सुअरों की मौत हो रही है तो फिर पिछ्ले साल एक भी सूअर क्यों नहीं मरे।

बता दें कि दो साल पहले भी वार्ड 26 में बड़ी संख्या में सूअरों की मौत हुई थी। तब पशुपालन विभाग की ओर से मृत सुअरों का पोस्टमार्टम कराया गया था। इसके बाद बीमारी की रोकथाम के लिए सुअर पालकों को दवाई दी गई थी और मुआवजा भी मिला था।