एनएच 80 का सफर मौत को दे रहा दावत, अकबरनगर में सड़क बनी तालाब….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार ): भागलपुर जिले में नेशनल हाईवे का सफर जानलेवा हो गया है। कहलगांव और अकबरनगर में एनएच अस्सी की स्थिति काफी बदहाल है। सड़क के बीचो-बीच बड़े-बड़े गड्ढे और लगातार हो रही बारिश से घुटने भर पानी से जलजमाव की समस्या बनी हुई है। वहीं मनमाने तरीके से किये गये कार्य का खामियाजा बारिश के सीजन में स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा हैं। एक ओर जहां सड़क किनारे बने दुकान में बारिश का पानी प्रवेश कर जाने से धंधा चौपट हो गया है। वहीं दूसरी तरफ सड़क पर गहरे गड्ढे से वाहन चालक हिचकोले खाकर वाहन चलाने को मजबूर हैं। इधर लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़क पर घुटने भर पानी जमा हो जाने से सड़कों का कुछ अता पता नहीं चल पा रहा, जिसके कारण यात्री गड्डे में फंस कर चोटिल भी हो रहें हैं। यात्रियों ने बताया कि अकबरनगर में एनएच अस्सी की तस्वीर किसी से छुपी नहीं है फिर भी अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक इसपर कोई ध्यान नहीं दे रहे। दुर्घटना होने के बावजूद समस्या समाधान की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया जाना जिला प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को साफ दर्शाता है। लोगों ने बताया कि पहले यहां जलजमाव की ऐसी विकट समस्या नहीं थी। लेकिन जब से हाट परिसर को एनएच से ऊंचा कर ढलाई किया गया और जल निकासी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई तब से जलजमाव की विकट समस्या उत्पन्न हो गई। हालांकि विधायक ललित नारायण मंडल ने एनएच 80 की जर्जर हालत को देखते हुए डीएम को पत्र लिखकर समस्या समाधान की ओर पहल करने को कहा है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि तीस लाख से सड़क किनारे बनाया गया नाला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। गौरतलब है कि अकबरनगर में कई किलोमीटर तक सड़क जर्जर और खतरनाक हो चुकी है। दर्जनों बड़े बड़े गड्ढे बन गए है, जिसमें दो से तीन फीट तक पानी जमा रहता हैं और उसी गड्ढे में गिर कर वाहन चालक चोटिल हो जाते हैं।