
रिपोर्ट -इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर पहुंचे एडीजी कमजोर वर्ग अनिल किशोर यादव ने मंगलवार को भागलपुर के समीक्षा भवन में डीआईजी समेत तीन जिलों के एसपी के साथ बैठक की। बैठक के दौरान एडीजी अनिल किशोर यादव ने महिला उत्पीड़न, एससी एसटी, मानव तस्करी, एसिड अटैक से जुड़े मामलों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने केस की वर्तमान स्थिति और अपराधियों की गिरफ्तारी के बारे में सभी पुलिस कप्तान से जानकारी ली। इस दौरान एडीजी ने तमाम आपराधिक मामलों को गंभीरता से लेते हुए मामले का त्वरित गति से निष्पादन करने और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजने का निर्देश दिया। साथ ही किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात एडीजी ने कही। बैठक में भागलपुर, बांका और नवगछिया के एसपी से महिला और बच्चों से सम्बंधित आपराधिक दर्जनों मामलों की जानकारी ली, जिसमे एसिड अटैक, दुष्कर्म, जबरन शादी, समेत कई मामले शामिल रहे। साथ ही पीड़ित पक्ष को समय पर मुआवजा देने के साथ दोषियों की गिरफ़्तारी कर उचित कार्रवाई करने का भी निर्देश अधिकारीयों को दिया गया।