
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन अंग प्रदेश भागलपुर की ओर से एक सप्ताह तक नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप लगाया जाएगा।

जिसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। शिविर 4 फरवरी से शुरू होगा। जिसमें दंत एवं मुख रोग का चेकअप चिकित्सक अपने निजी क्लीनिक में करेंगे।

आईडीए के मेंबर डॉ. साकेत बिहारी शरण ने बताया कि भागलपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 60 निजी क्लीनिक में यह सुबिधा उपल्ब्ध रहेगी। लोग अपनी सहूलियत के मुताबिक शिविर में जाकर चेकअप करा सकते हैं।

डॉ. एस. बी. शरण ने कहा कि देश में ओरल कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही। इसलिए संगठन की ओर से एक सप्ताह तक लोगों के मुंह एवं दांत की जांच नि:शुल्क करने का निर्णय लिया गया।