एक दिवसीय हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

रिपोर्ट – सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : नाथनगर प्रखंड के रामपुर खुद्र पंचायत कंझिया स्तिथ महाराजा पैलेस में निजी हॉस्पिटल की ओर से एक दिवसीय हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। केम्प में फिजिसियन डॉ सुमित चौहान के द्वारा फ्री हेल्थ चेक परामर्श, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं अन्य बीमारियों का भी जांच किया गया, साथ ही मुफ्त दवाइयां भी वितरण कि गयी ।डॉ सुमित चौहान ने बताया कि कैंप में लगभग सौ मरीजों का जांच किया गया, इसके अलावे लगभग एक सौ आयुष्मान भारत कार्ड के लिए लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया। आयुष्मान भारत के जिला प्रबंधक ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को 50 हज़ार का स्वास्थ्य बीमा सरकार के द्वारा दिया जाता है उन्होंने बताया कि भागलपुर जिला में सभी सरकारी अस्पताल के अलावा कई निजी अस्पताल में इस योजना से जुड़े हैं।मौके पर सौरभ मुखर्जी, मोहम्मद साम्स तबरेज, अभय शर्मा, समेत काफी संख्या में डॉक्टर और मरीज मौजूद थे।