
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : शराब की तस्करी और उससे जुड़े धंधेबाजों पर भागलपुर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। स्पेशल ड्राइव चलाकर माफियाओं को पकड़ा जा रहा है।

एसएसपी बाबू राम के निर्देश पर एंटी लिकर टॉस्क फोर्स की टीम गुप्ता सूचना के आधार पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी कर अब तक कई बड़े खेप भी पकड़ चुकी है।

इसी क्रम में शनिवार को एंटी लिकर टॉस्क फोर्स के प्रभारी प्रमोद साह ने मधुसुदनपुर ओपी क्षेत्र स्थित कौवाकोली गांव के रामपुर बगीचा से अंग्रेजी शराब और अवैध हथियार बरामद किया। हालांकि पुलिस को आता देख तस्कर फरार हो गया। बगीचा में सर्च अभियान चलाकर पुलिस ने 110 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया।

बताया जा रहा है कि 70 लीटर के करीब शराब को पुलिस ने जब्त किया। वहीं सर्च अभियान में दारोगा प्रमोद साह ने 1 कट्टा, 3 जिंदा कारतूस और 2 खोखा भी बरामद किया।

छापेमारी दल में प्रभारी प्रमोद साह के अलावा शंभू कुमार, एएसआई चुनचुन राम समेत कई पुलिस जवान शामिल थे। गौरतलब हो कि शराब के भंडारण, खरीद-बिक्री करने वाले तस्कर, जमानत पर रिहा हुए तस्कर और होम डिलीवरी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है।